शराब पीने की वजह से पंजाब में 30 लोगों की मौत की खबरें आ रही है।खबर के बाद से हड़कंप मचा हुआ है पाकिस्तान के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने इस मामले में जांच के आदेश भी दे दिए बता दे पहले 5 लोगों की मौत हुई थी इस बारे में पुलिस को परिजनों ने सूचना दिए बिना ही उन लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया था अब वही 25 लोगों की मौत के बाद से स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है ।
तरनतारन में 15 लोग अमृतसर में दो और बटाला में दो लोगों की आज मौत हुई दो दिन में अमृतसर मे 9 और बटाला में छह लोगों की मौत के बाद से पंजाब हिल गया है जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को मुख्यमंत्री के द्वारा पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच में जॉइंट एक्सरसाइज एंड ट्रैकसेक्शन कमिश्नर संबंधित जिलों की पुलिस शामिल है।जानकारी के अनुसार पंजाब के मुच्छाल गांव में जहरीली शराब की वजह से पहले 5 लोगों की मौत हुई वही आप -पास के गांव में मौत का ये आंकड़ा बढ़ने के बाद से दहशत मची हुई है।इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि बयान लिया जा रहा है।पूरे घटनाक्रम की बात सामने होगी