झारखंड: मामला झारखंड में लातेहार के पोखरी गाँव का है जहाँ के हाजी मुमताज़ अली और उनकी टीम ने पिछले साल अप्रैल में दहेज़ विरोधी अभियान शुरू किया था।
उनके समझाने से अब तक ज़िले के तक़रीबन 800 परिवार करोड़ों रूपये का दहेज़ लड़की वालों को वापस कर चुके हैं और बहुत से परिवारों ने दहेज़ लेना बंद कर दिया है।