कोरोना वायरस पर लगाम लगाना मानो असम्भव से हो गया है देश में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 64 लाख के करीब हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 81,484 नए मामले सामने आए हैं.
इसी के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 63,94,068 पर पहुंच गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 1095 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है. कुल मौत की संख्या एक लाख के करीब 99,773 हो गई है.
बता दे अब तक देश में 53,52,078 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं. COVID-19 के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 9,42,217 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, पूरे भारत में पिछले 24 घंटों में 10,97,947 टेस्ट किए गए हैं. अब तक हुए कुल 7,67,17,728 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है.कोरोना रिकवरी रेट 83.7 प्रतिशत है वहीं, एक्टिव मरीज़- 14.73 प्रतिशत हैं. कोरोना से मृत्य दर 1.56 प्रतिशत है.