Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशमैलानी भीरा रोड पर कार आैर छोटे हाथी में टक्कर ,आठ जख्मी...

मैलानी भीरा रोड पर कार आैर छोटे हाथी में टक्कर ,आठ जख्मी , दो की हालत गंभीर

पलिया/खीरी (हसन जाज़िब आब्दी)- मैलानी भीरा मार्ग कोरयानी गांव के निकट  आज दोपहर लगभग 3.30 बजे कार आैर छोटे हाथी की आमने सामने से भिड़ंत हो गई जिसमें बैठे आठ लोग जख्मी हो गए ।

जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सालय मैलानी में भर्ती करवाया । हादसे में कार संख्या  UP83AC/7170 सवार विपिन गुप्ता (35) नितिन आनन्द(25) उपमा ,अंश(15) पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता अंश की नानी बुरी तरह से जख्मी हो गए । मैलानी थाना उपनिरीक्षक अजय कुमार मिश्रा  ने बताया कि किच्छा के शादी समारोह से कार सवार पलीया कलाँ अपने घर जा रहे थे । दूसरी तरफ निघासन  छोटे हाथी संख्या UP26T/3976 के चालक गुरविंदर निवासी बल्लभनगर कॉलोनी PS पीलीभीत , यासीन पुत्र बूंदन निवासी पूरनपुर ,कमलेश पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी मोहम्मदी,  से पूरनपुर जा रहे थे।  भीरा रोड पर गाँव कोरयानी के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि जख्मियों का इलाज चल रहा है । जिसमे अंश (15) पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता और अंश की नानी की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल 108 एम्बुलेंस से रेफर कर दिया गया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments