नौगावां सादात: 07/12/2017 :- पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर पूरी दुनया में जश्न मनाया जा रहा है ऐसे मौके पर जिला अमरोहा की तहसील नौगावां सादात भी पीछे नहीं है यहाँ नगर में भी प्राचीनकाल से बड़ी धूम धाम से हुजुर का जन्मदिवस मनाया जाता है, सुबह से ही घरो में नज़र नियाज़, क़ुरानख्वानी का दौर चालू हो जाता है,
इस बार भी इस मौके पर बज्मे मुस्तफा वेलफेयर सोसायटी द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद (स०अ०वा०स०) और छठे इमाम जाफर सादिक (अ०) का जन्मदिन मनाया गया। अज़ाखाना हाजी मो० बाखर साहब से एक जुलूस निकाला गया जो नगर के मार्गो से होता हुआ वापिस अज़ाखाना में पहुंचा। लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना सफ़दर साहब ने हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने महिलाओं का सम्मान करने किसी पर जुल्म न करने पड़ोसी का ख्याल रखने तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। आयोजन में गुलाम हैदर उर्फ़ बाबू, शोबी रज़ा, सपा नेता शहजाद आब्दी, अली इमाम, ज़फर, अब्बास अली, मोहम्मद मुस्तुफा, नदीम अब्बास, आसिफ, रजब, अब्बास अली आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे.