बुधवार की सुबह दिल्ली के NH24 पर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। एयरपोर्ट से मेरठ के तरफ जा रही इनोवा कार को कल्याणपुरी के नज़दीक एक डंपर ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा में बैठे 9 लोगों में से 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और 3 बच्चो समेत 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । डंपर सड़क की दूसरी तरफ से आ रहा था और डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी साइड इंनोवा को इंनोवा को इतनी जबरदस्त टक्कर मारी की इनोवा 2 से 3 बार पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। चश्मदीद के मुताबिक डंपर बेहद तेज रफ्तार आ रहा था। मृतक परिवार मेरठ का रहने वाला है। और सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ की तरफ जा था घायल बच्चों के नाम- अब्बास , अली ,सुजाना हैं। परिवार के तीन लोग ईरान से आए थे बाक़ी लोग उन्हें एयरपोर्ट रिसीव करने गए थे, धौला कुआं मेरठ के रहने वाले हैं
फेसबूक से जुड़े – क्लिक करकें.- https://www.facebook.com/vohnewsindia