नौगावां सादात: शासन के निर्देश पर चल रहे समाधान दिवस पर लोगो का मोह भंग होता जा रहा है और समाधान दिवस पर अब फरियादियो की भी संख्या घटती जा रही है
नौगावां सादात कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित हुए समाधान दिवस पर अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता और एडीशनल एसपी के समक्ष तीन शिकायते आ सकी जिसमे से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया! शिकायते सुनने से पहले ए एसपी ने सिपाहियों को आवश्यक निर्देश भी दिए! उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ किसी भी हालत में ढील नहीं बरती जाएगी! अपराधियों को जेल की हवा खानी ही पड़ेगी! उन्होंने नवनियुक्त थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह की प्रशंसा भी की! कहा की जबसे अजय कुमार जी ने थाने की कमान संभाली है तबसे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओ पर अंकुश लगा है!
इस अवसर पर नौगावां सादात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एस एस आई संजीव कुमार, दरोगा रमेश सहरावत, दरोगा अखिलेश गंगवार, दरोगा धर्मेन्द्र, सोनपाल सिंह, सुमित कुमार, सुशिल बालियान, रेनू, मोहित कुमार, कानूनगो कुलवीर सिंह, कानूनगो पुत्तन खा सहित आदि लोग मौजूद रहे