नौगावां सादात(शहजाद आब्दी): तहसील बार एसोसिएशन ने अमरोहा से गायब चल रहे अधिवक्ता की बरामदगी की मांग को लेकर मंगलवार को न्यायिक कार्य से वितर रहने का निर्णय लिया।
ज्ञात हो कि गत दिनों अमरोहा कचहरी में कार्यरत अधिवक्ता रजनीश शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। परिजनों ने आस पास तलाशा मगर अधिवक्ता का अभी तक कहीं कोई पता नहीं लगा है। कार्रवाई को वहां के स्थानीय थाने में तहरीर भी सौंपी गई है। उधर साथी अधिवक्ता की बरामदगी नहीं होने से अधिवक्ताओं में रोष है।
तहसील बार एसोसिएशन ने बार रूम में बैठक कर पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। अधिवक्ता का सुराग लगाए जाने की मांग की। साथ ही इस परिपेक्ष्य में दो दिन तक न्यायायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय भी लिया गया। इस मौके पर अतुल चिकारा, कपिल चिकारा, शोबी रज़ा, हुसैन हैदर, शबाब हैदर, फय्याजुद्दीन, अली अख्तर आदि मौजूद थे।