उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावो में हिस्सा लेने के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अब दिल्ली नगर निगम के चुनावों में भी हिस्सा लेने जा रही हैं. पार्टी ने 50 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसला किया हैं.
हालांकि एआईएमआईएम ने पहले दिल्ली के तीनों निगमों की सभी 272 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था. लेकिन अब पार्टी केवल 50 सीटों पर ही अपनी उम्मीदवार उतारेगी. पार्टी ने ये फैसला अपने सर्वेक्षण के आधार पर किया हैं.
पार्टी की और से दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जिन 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है उनमें ओखला, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, पुरानी दिल्ली और संगम विहार जैसे इलाके शामिल हैं.एआईएमआईएम की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष इरफानुल्ला खान ने कहा, ‘‘पहले हमने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था, लेकिन जब हमने सर्वेक्षण कराया तो पता चला कि हम 50 सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं. इसके बाद हमने इन 50 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है.’’