Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेश2022 में सत्ता में लौटकर गंगाजल से सीएम हाउस धुलवाऊंगा: अखिलेश यादव

2022 में सत्ता में लौटकर गंगाजल से सीएम हाउस धुलवाऊंगा: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीऔर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षअखिलेश यादव ने शनिवार को राज्य कीनई नवेली योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 2022के चुनाव में जब उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आएगी तो गंगाजल से मुख्यमंत्री आवास धुलवाएगी.अखिलेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बादपत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

अखिलेश ने कहा कि 2022 में सरकार बनेगी तो फायर ब्रिगेड में गंगा जल डालकर सभी सरकारी कार्यालय में और आप (पत्रकारों) पर भी डालेंगे. शुद्धि करण का अफ़सोस नहीं है.अखिलेशने कहा कि हार की समीक्षा हमने की है. अभी ये समीक्षा चल रही है. 15 अप्रैल से हमारा सदस्यता अभियान शुरू होगा और पूरे यूपी में ये सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. 30 सितंबर से पहले राष्ट्रीय अध्यक्षका चुनाव होगा.योगी सरकार के कामकाज पर चुटकी लेते हुए अखिलेश नेकहा कि अभी तो केवल झाड़ू लग रहा है. हमें नहीं मालूम थाकि हमारे अधिकारी इतनी अच्छी झाड़ू लगाते हैं. हमें मालूम होता तो हम भी खूब झाडू लगवाते. बूचड़खाने बंद कराने की योगी सरकार की मुहिम पर अखिलेश ने कहा कि हमारे शेर बहुत भूखे हैं, नजदीक मत जाना.अखिलेश ने कहा कि योगी जी उम्र में भले ही आप बड़े होंगे लेकिन काम में बहुत पीछे हैं. सरकार ने 100 नंबर बंद कर दिया है. अखिलेश ने ये भी कहा कि जब 2022 में हम आएंगे तो फायर ब्रिगेड में भरकर गंगाजल लाएंगे और 5केडी मार्ग को धुलवाएंगे.अखिलेश ने भविष्य में किसी महागठबंधन की संभावना पर कहा कि इसपर अभी कुछ नहीं कह सकते, अभी हमारा कांग्रेस से गठबंधन है. अखिलेश ने कहा कि मुझे अब उस दिन का इंतजार है कि जब आप लोग यूपी में होने वालीहत्या-रेप की घटनाओं पर उसी तरह योगी की फोटो के साथ खबरें दिखाएंगे जैसे मेरी दिखाया करते थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments