अमरोहा(शहजाद आब्दी)-
‘ETV’ चैनल में पिछले एक वर्ष से कार्यरत अली अब्बास नकवी ने यहां से बाय बोल दिया है। वर्ष 2017 में ETV से जुड़े अली अब्बास नकवी यहां रिपोर्टर कम कंटेंट एडिटर पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उन्होंने अब ‘NDTV’ चैनल में जॉइन किया है। वह बतौर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर इस चैनल के साथ जुड़े हैं। अली अब्बास नकवी को मीडिया क्षेत्र में काम करने का करीब 9 साल का अनुभव है। इस दौरान वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। ‘NDTV’ जॉइन करने से पहले वह ‘A2Z NEWS’’, ‘ETV NEWS’ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अली अब्बास नकवी ने मास्टर इन जर्नलिज़म एन्ड मास कम्युनिकेशन में पढ़ाई की है।
अली अब्बास नकवी कई अवार्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं। इम्वा अवार्ड में बेस्ट एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नलिस्ट का अवार्ड खुद वर्तमान में राज्यपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने दिया था वहीं सरदार पटेल अवार्ड उनको दिल्ली मेट्रो में दरवाज़ा खुले होने पर मेट्रो चलने वाली स्टोरी पर दिया गया था।