धर्म से उपर इंसानियत की मिसाल पेश – “घर वापसी”
रिपोर्ट – अली अब्बास नकवी –
दिल्ली के श्री राम सेंटर, मंडी हाउस में ड्रामाटर्गी आर्ट्स एंड कल्चरल सोसाइटी ने इंसानियक और मनुष्यवाद को बढ़ावा देने के लिए एक एक्ट किया..इस एक्ट में दर्शाया गया कि कैसे दो अलग अलग धर्म परिवार के लोग कैसे जाति बंधन तोड़कर इंसानियत का रास्ता अपनाते हैं.. इस प्ले को जनता तक दिखाने का मकसद सिर्फ इतना था कि जिस तरह से दिन ब दिन लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के नाम पर देश में अशांति का माहौल बनाया जाता है.. उस सब से उपर उठकर इंसानियत का माहौल बनाया जाए.. जिसकी आज हर किसी को ज़रुरत है..हिंदी थिएटर के डॉयरेक्टर सुनील चौहान के द्वारा इस प्ले को डॉयरेक्ट किया गया.. सुनीत चौहान की ही मेहनत थी जिन्होंने एक सच्ची घटना को दर्शको तक बहुत ही आसानी से पेश किया.. आइए ज़रा आपको इस कहानी के बारे में बताते हैं..
ये कहानी एक लव स्टोरी पर आधारित है.. जिसमें एक मुस्लिम लड़की फारू एक गैर मुस्लिम लड़के से प्यार कर बैठती है.. उसे नहीं मालूम होता है कि ये लड़का मुस्लिम नहीं है. क्योंकि नील नाम के इस लड़के की एक्सीडेंट में याददाश खो जाती है.. और नील फिर समाज में ताज के नाम से जाना जाता है.. इतने में फारू और ताज को लव हो जाता है.. और बात शादी तक पहुंच जाती है..लेकिन शादी तक ताज की याददाश वापिस आ जाती है. और दोनों को पता चल जाता है कि दोनों अलग अलग धर्म के हैं.. लेकिन समाज की परवाह ना करते हुए दोनों शादी कर लेते हैं.. और इंसानियत के रास्ते पर चलते हैं.. आखिर में दोनों परिवार ने काफी चाहा कि दोनों अलग हो जाएं.. लेकिन दोनों ने इंसानियत का रास्ता नहीं छोड़ा और मानवता के आधार पर दोनों साथ रहते रहे.. और ये ही इस प्ले का मकसद था…
इस प्ले में आचार्य लोकेश मुनि समेत समाज के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहें.,
इस प्ले में आयुष्य शर्मा -नील, तान्या प्रकाश – फारू, प्रखार प्रताप सिंह – सईद, भावना गोस्वामी – सईदा, लव शर्मा – यूसूफ, राजीव जैसवाल – राम, दीपाली बोहरा – सीता,, नेहा सिंह – ज़रीना, किरन टांक – पारो, पिंकी पाल – कांटो, सुरयंश गोस्वामी – इमाम,दिक्शा तिवारी – सना, सन्नी – लड्डू, राजवीर सिंह – अली, प्रिया सिंह – वसंता,अर्शद रज़ा – काज़ी, राजीव कुमार – डॉक्टर, रवेक दायमा – पुलिस , अजय यादव – जज, जनता – आकाश, संजू प्रेम,म्यूज़िक – प्रवीन, डॉंस – प्रवीन, पोस्टर – इशान सईद, लाइट – सुनील चौहान, कॉस्ट्यूम – भावना/ राजकुमार, बेकस्टेज – अभिषेक कोहली, पार्थ चांद अहलावत, मीडिया इशान सईद , आसिफ, शिवानी, माधवी थी, जिन्होंने इस प्ले को चार चांद लगा दिए. …
फेसबूक से जुड़े – क्लिक करकें.- अली अब्बास नकवी
फेसबूक से जुड़ें – यहाँ क्लिक करके पेज लाइक करें