रिपोर्ट: ज़ाहिद नक़वी
अम्बेडकरनगर – हज़रत बाबा इक़बाल शाह(र०ह) के उर्स के मौक़े पर जशन ईदमिलादुन्नबी 23 दिसम्बर शनिवार व ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा 24 दिसम्बर दिन रविवार शाम 7 बजे से निकट रेलवे स्टेशन अकबरपुर में देर रात तक चलेगा जिसमे शोरा व उलमाएकराम अन्य जनपदों से शिरकत करेंगे, कमेटी अध्यक्ष मुराद अली ने बताया कि हज़रत मौलाना मोइनुद्दीन मियां शीरी की ज़ेरे सरपरस्ती व हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ़्ती शमसुद्दीन साहब की सदारत में नातिया प्रोग्राम की शुरआत की जाएगी जिसमें हज़रत मौलाना मो०शमीम एजाज़ साहब किब्ला कोलकाता तक़रीर फरमाएंगे शायरेअहलेबैत एहसान शाकिर साहब जियनपुरी,हिलाल टाण्डवी ,वाहिद अकबरपुरी,अहमद अकबरपुरी, इरफान अकबरपुरी कलाम पेश करेंगे कार्यक्रम का संचालन जनाब फसीहुद्दीन शीरी साहब अकबरपुरी करेगें।
ऑल इण्डिया नातिया मुशायरा 24 दिसम्बर दिन रविवार शाम 7 बजे मज़ार बाबा इक़बाल शाह (रह०अलैह) रेलवे स्टेशन अकबरपुर में होगा जिसमे शोरा व उल्माएकराम विभिन्न राज्यो से शिरकत करेंगे शीरिया कमेटी मुरादाबाद की जानिब से होने वाला नातिया मुशायरा में जनाब फरहान बरकाती साहब दिल्ली व शजर जाफ़री साहब मकनपुरी शरीफ तक़रीर फरमाएंगे कमेटी अध्यछ मुराद अली ने बताया नातिया मुशायरा में इस्लाम निज़ामी बरेली, ताहिर रज़ा रामपुरी,सोहराब क़ादरी देवरिया,रिज़वान क़ादरी बिहार,आदिल इसरार सुल्तानपुरी कलाम पेश करेंगे नातिया मुशायरा में मेहमान ख़ुसूसी सपा नेता मो०एबाद(प्रदेश अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड), पवन कुमार पाण्डेय जी (पूर्व विधायक) भी शिरकत करेंगे नातिया मुशायरे को सफल बनाने में शाह मोहम्मद,मो शमीम,बरकत अली,शुभम शुक्ला,आज़म राईन,रहमत अली आदि तैयारी में जुटे हुए है।