एक अमरीकी विशेषज्ञ ने पेंटागन की उस रिपोर्ट को सफ़ेद झूठ बताया है जिसमें कहा गया है कि सीरिया और इराक़ में हमलों के दौरान 362 आम नागरिक मारे गए।
अमरीकी गुप्तचर विभाग के पूर्व अधिकारी एवं भाषा विशेषज्ञ Scott Rickard ने कहा है कि सीरिया और इराक़ पर अमरीकी हमलों में 362 नहीं बल्कि हज़ारों आम नागरिक मारे गए हैं। इस अमरीकी अधिकारी के अनुसार पेंटागन ने यह घोषणा करके सफेद झूठ बोला है।
अमरीकी रक्षामंत्रालय ने घोषणा की है कि दाइश के विरुद्ध की गई सैन्य कार्यवाही के दौरान इराक़ और सीरिया में 352 से अधिक आम लोग मारे गए। पेंटागन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सन 2014 से अबतक अमेरिकी गठबंधन की ओर से किए गए हमलों में 352 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है। पेंटागन ने अपने बयान में कहा कि ये सभी मौतें अनजाने में हुईं। हमें इन लोगों के मरने का बहुत अफसोस है। Scott Rickard का कहना है कि न केवल इराक़ और सीरिया में बल्कि विश्व के कई अन्य क्षेत्रों में भी अमरीकी हमलों में बहुत से निर्दोष नागरिक मारे जा चुके हैं।
इसी बीच मानवाधिकार संगठनों ने भी पेंटागन द्वारा उपलब्ध कराए गए इन आंकड़ों की कड़े शब्दों में निंदा की है। इन संगठनों का कहना है कि इन हमलों में 362 से अधिक नहीं बल्कि 3000 से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं। गौरतलब है कि अमेरिकी सेना द्वारा दिए गए ये आंकड़े मानवाधिकार संगठनों द्वारा बताई जाने वाली संख्या से काफी कम हैं। मॉनिटरिंग संगठन एयरवॉर्स का कहना है कि अमरीकी गठबंधन द्वारा की जाने वाली बमबारी के कारण अबतक 3,000 से अधिक आम नागरिकों की जान जा चुकी है।
साभार: पारस टुडे