इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने कहा है कि अमरीका ने पिछले 14 महीनों के दौरान ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध बहुत ही कड़े प्रतिबंध लगाए हैं किन्तु वह हर रास्ते में में चाहे वह सामाजिक हो, राजनैतिक हो या क़ानूनी हो, ईरान से मात खाया है।
राष्ट्रपति ने उत्तरी ख़ुरासान प्रांत के शीरवान शहर में जनता के विशाल समूह को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि अमरीका ने पिछले 14 महीनों के दौरान ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध बहुत ही कड़े प्रतिबंध लगाए हैं किन्तु ईरान की बलवान, समझार और प्रतिरोधकर्ता जनता पूरी शक्ति के साथ अमरीका के सामने डटी हुई है।
उन्होंने कहा कि अमरीका, अफ़ग़ानिस्तान, इराक़, सीरिया और यमन में बुरी तरह पराजित हो चुका है और यदि कोई यह दावा करता है कि ईरानी राष्ट्र दबावों के सामने घुटने टेक देगा तो वह ग़लत सोचता है।
राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ, विभिन्न कार्यक्रमों और बैठकों तथा अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में अमरीका की ईरान विरोधी कार्यवाहियां विफल रही हैं और निदेशक मंडल की बैठक में भी दुनिया ने ईरानी राष्ट्र का समर्थन किया।
उनका कहना था कि ईरान की शिकायत के बाद अमरीका की अंतर्राष्ट्रीय अदालत में भी निंदा की गयी। (pars today)