हरियाणा के फतेहाबाद में अनोखा केस देखने को मिला। पोती के लिए दादा-दादी कोर्ट पहुंचे और बहू के खिलाफ फैसला सुनाया गया। इस केस में फतेहाबाद के इंद्रपुरा मोहल्ला निवासी प्रेमो देवी एवं उनके पति राधेश्याम ने याचिका दायर कर अपनी इकलौती पोती की कस्टडी की मांग रखी थी।
दरअसल, मामला बहुत अजीब भी है और दिलचस्प भी। अदालत में दायर याचिका में राधेश्याम ने बताया कि उसके दो बेटे थे, जिनकी मौत हो चुकी है। पहला बेटा अविवाहित था जबकि दूसरे बेटे की एक बेटी अनिष्का है।
राधेश्याम ने बताया कि उसके बेटे की मौत के बाद उसकी पुत्रवधू मोनिका अपनी बेटी अनिष्का को लेकर मायके चली गई। फिलहाल उसने धांगड़ निवासी सतीश के साथ शादी कर ली है।