रिपोर्ट: ज़ाहिद नक़वी
अम्बेडकरनगर – नौकरी के नाम पर लाखों रूपये की धोखाधड़ी कर रूपया हजम कर लेने वाले आरोपी सूर्य प्रकाश सिंह को आखिरकार स्वाट टीम ने दबोच ही लिया। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेंवार गॉव निवासी सूर्य प्रकाश सिंह को पुलिस ने मालीपुर थाना क्षेत्र के हुसैनपुर विपहन गॉव से गिरफ्तार किया है। इस मामले के एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया था लेकिन उसे कतिपय कारणों से उसे मुक्त कर दिया गया था। पुलिस एक बार फिर से उसकी तलाश में लगी हुई है। धोखाधड़ी के इस मामले में सूर्यप्रकाश सिंह के दो पुत्र भी नामजद आरोपी है। लालचन्द पाण्डेय समेत आधा दर्जन अन्य लोगों की तहरीर पर अकबरपुर थाने में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में कहा गया है कि एफ सी आई में नौकरी दिलाने के ना पर उन लोगों से लाखों रूपये वसूले गये लेकिन जब काफी दिन तक उन्हे काम नही मिला तो उन्हें चेक वापस कर दिया गया। जिस खाते का चेक दिया गया उसमें पैसे ही नही थे। हार कर सभी ने पुलिस अधीक्षक से आपबीती बताई जिसके बाद उनके निर्देश पर अकबरपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।