करनाल से अश्वनी चोपड़ा नहीं लड़ेंगे चुनाव
अशोक ठाकुर को मिल रहा हर वर्ग का समर्थन
हज़ारों की संख्या में आये समर्थन में लोग
करनाल – करनाल लोकसभा सीट से सांसद रहे अश्वनी चोपड़ा इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे इसी को देखते हुए वहां की जनता ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नाफेड के डायरेक्टर अशोक ठाकुर को करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार होने की आवाज़ उठाई है.. अशोक ठाकुर के समर्थन में हज़ारों स्थानीय लोगों ने मिलकर मीटिंग भी की और अशोक ठाकुर के समर्थन में एक राय भी दी..वहीं अशोक ठाकुर से जब पूछा गया कि आपको ही जनता क्यों चुन रही है और केंद्र आपके ऊपर क्यों यकीन जतायेगा तो ठाकुर ने कहा कि मैं नाफेड में 5 साल से डायरेक्टर के पद पर हूँ, हमने किसानों को बहुत फायदा पहुंचाया है साथ ही मैं पूरे दिन रात काम किया है जिससे हमारे हर वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचे, मैंने हर सरकार और सरकार के सिवा भी काम करके दिखाया है और हमारा नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम मनोहर लाल खट्टर खुद दिन रात देश प्रदेश के लिए काम करते हैं और उन्हें भी हमारा काम ज़रूर पसंद आएगा..
वहीं अशोक ठाकुर ने कहा कि उन्होंने सैकड़ों गांव में दौरा किया है वहां के रहने वालों की समस्याएं जानी है, घर घर जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया है और उसी का परिश्रम है कि आज हज़ारों करनाल लोकसभा के स्थानीय निवासी जिनमें हर वर्ग किसान, पूर्व सर्विसमैन, कई संघटन आदि उनके स्वागत के लिए करनाल के राजपूत धर्मशाला सेक्टर 8 में जमा हुए और एक आवाज़ में अशोक ठाकुर को बीजेपी उम्मीदवार लोकसभा सीट से बनाने की मांग की..
वहीं जिस तरह से अशोक ठाकुर घर घर जाकर आम जनता से मिल रहे हैं साथ ही किसान, गरीब आदि के हक़ के लिए पिछले 5 साल से सेवाएं दे रहे हैं उससे लगता है कि पार्टी नेतृत्व उनपर यकीन जताएगी… और करनाल से लोकसभा सीट बीजेपी अशोक ठाकुर को दे देगी।