V.o.H News
आरएसएस की मुस्लिम विंग मुस्लिम राष्ट्रिय मंच द्वारा पूर्व
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए क़ुरआन ख्वानी, मजलिसे सय्युम और इसाले सवाब के लिए, कल (१९ अगस्त) को लुखनऊ में एक मजलिस रखी गयी है.
जिसको लेकर पुणे, हैदराबद से शिया मुस्लिम समुदाय के लोगो ने नाराज़गी जताई है.
पुणे के कोंधवा इलाके में रहने वाले परवेज़ हुसैन ने के मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के सह संयोजक हसन कौसर से फोन पर संपर्क कर इस मजलिस पर आपत्ति जताई.
परवेज़ का कहना है कि वह वाजपेयी जी की बहोत इज़्ज़त करते है. मुस्लिम राष्ट्रिय मंच चाहे तो वाजपेयी जी की आत्मा की शांति के लिए, पूजा-प्रार्थना रखे जिसमे वो भी भाग लेंगे. लेकिन शिया मुस्लिम के बैनर तले, क़ुरआन ख्वानी, मजलिसे सय्युम और इसाले सवाब रखना जायज़ नही.
*पुणे से परवेज़ हुसैन और मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के सह संयोजक हसन कौसर के बीच की गुफ़्तगू की ऑडियो.*