V.o.H News:(रिपोर्टर-नदीम नकवी): हापुड़- एक दूध कारोबारी के 3 लाख 94 हजार रुपये लेकर दो शातिर बदमाश फरार हो गए दोनों आरोपितों ने पहले तो उसकी कार पर तरल पदार्थ डाल दिया। आंखों में जलन और दम घुटने की जानकारी होने पर उसने अपने एक रिश्तेदार की डेयरी पर रुपये रख दिए थे। जहां पहुंचे दोनों युवकों ने डेयरी संचालक के सामने नाटक किया और इस वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
गांव घुंघराला निवासी मुक्कमिल दूध का कारोबार करता है। शुक्रवार को वह अपने चाचा फय्याद के साथ गढ़ रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा से चार लाख रुपये निकालने के लिए अपनी कार में सवार होकर आया था। इन रुपये में छह हजार रुपये उन्होंने शहर के प्रसिद्ध स्वीट्स शॉप में जमा करा दिए थे। शेष रुपयों को कार में लेकर वह अपने घर की तरफ जा रहे थे। जब वह तहसील चौपला को पार कर बुलंदशहर रोड की तरफ पहुंचे तो दो युवकों ने उनकी तार पर तरल पदार्थ फेंक दिया। इस तरल पदार्थ से कार में बैठे फय्याद और मुक्कमिल की आंखों में जलन होने लगी और दम घुटने लगा। इस पर दोनों ने मौके पर कार छोड़ दी और रुपये से भरा बैग लेकर अपने परिचित की पहलवान डेयरी पर रख दिया। बैग रखने के बाद मुक्कमिल वापस अपनी कार की तरफ आ गया। डेयरी पर बैठे इमरान ने बताया कि मुक्कमिल के निकलने के चंद मिनट बाद ही मौके पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक ने सड़क पर गिरकर दौरा पड़ने का नाटक किया। तभी दूसरा युवक उसकी दुकान में घुस आया और दौरा पड़े युवक को पानी पिलाने के लिए कहा। जब वह दुकान से बाहर निकला तो युवक ने रुपये से भरा बैग गायब कर दिया और फरार हो गया। जबकि जिस युवक ने दौरा पड़ने का नाटक किया था, वह भी उठकर फरार हो गया। इस बात की सूचना इमरान ने मुक्कमिल और फय्याद को दी। रुपये गायब होने की सूचना से कारोबारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित कारोबारी ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसएचओ पंकज लवानिया ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।