बाराबंकी: लखनऊ शहर के साथ बाराबंकी शहर में बाइक चोर गैंग सक्रिय होकर घटनाओं को अंजाम दे रहा था,
जिसकी जानकारी होने पर एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सीओ सिटी सीमा यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर बाइक चोर गैंग की गिरफ्तारी के लिए रात दिन पुलिस टीमों द्वारा वॉच किया गया इस दौरान बाराबंकी पुलिस को बड़ी सफलता मिली 10,000 का इनामी बदमाश के साथ दो और बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से चोरी की 5 बाइक 8 मोबाइल फोन व 100 ग्राम मार्फिन बरामद करने में बड़ी सफलता पुलिस को मिली,इसी के साथ एसपी द्वारा बताया गया है कि हम पेट्रोलिंग के साथ हर प्रकार लोगों की मदद करेंगे सुरक्षा का भरोसा दिलाएंगे,मगर वाहन स्वामियों द्वारा की जा रही लापरवाही की बात भी उन्होंने दोहराई कि घर के बाहर वाहन स्वामी अपनी बाइक खड़ी करके चाबी लगी छोड़ देते हैं।