V.o.H News: शहजाद आब्दी: नौगावां सादात- बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने रविवार को बिजली चोरों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस बीच विभाग की टीम ने बिजली चोरों पर कार्रवाई करते हुए नौगावां क़स्बा क्षेत्र से करीब 19 लोगों को बिजली चोरी करते हुए मौके से पकड़ा है। विभागीय कार्रवाई के बाद बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। चोरी के पकड़े गए मामलों को लेकर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस क्रम में नौगावां थाने में 19 लोगों पर चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग की ओर से यह कार्रवाई जारी रहेगी।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नौगावां चौकी इंचार्ज संत कुमार ने बताया कि क्षेत्र में चोरी रोकने के लिए विभाग द्वारा रविवार को चोरी पकड़ो अभियान चलाया गया। इस बीच विभाग की टीम ने क़स्बा के अलग-अलग मोहल्लो से करीब 19 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए मौके से पकड़ा। विभाग ने इन पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। संत कुमार ने कहा कि पुलिस व बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरो के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
इन लोगो के खिलाफ दर्ज हुए मुक़दमे-
मोहल्ला इस्लाम नगर में : फजले इलाही, सत्तर अहमद, इदरिस, फरीद आलम, कौसर जहाँ, इरशाद, शम्शीदा, खलील अहमद, रईस अहमद, शेर अली, रफीक अहमद, अली शेर, अनीस
मोहल्ला नई बस्ती में : आसिफ, गुड्डू टीवी वाला, निजाम्मुद्दीन, आसिफ अली, अहमद हसन
मोहल्ला बुध बाज़ार में : मोहम्मद हसन