बिजनौर।जिला जेल में बंद बंदियों को कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए,साफ सफाई रखने हेतु साबुन वितरित किए गए है।
विरेंद्र कुमार लाहोटी फाउंडेशन नगीना जनपद बिजनौर,की मुख्य ट्रस्टी अलका लाहोटी द्वारा जिला जेल में बंदियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु,बंदियों को इस्तेमाल के लिए 950 नग डिटॉल नहाने के साबुन,तथा 950 नग कपड़े धोने के रिन साबुन,जिला कारागार को दान स्वरूप भेंट किए गए हैं।
फाउंडेशन द्वारा बंदियों की साफ-सफाई को देखते हुए दान स्वरूप भेट किए गए हैं। जिला जेल के प्रभारी अधीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह,द्वारा फाउंडेशन अध्यक्ष मुख्य ट्रस्टी अलका लाहोटी कि इस साराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की गई है।