V.o.H News: शहजाद आब्दी: नौगावां सादात- थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडा खेडा गांव के पास मार्ग पर रविवार को शाम को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। युवक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मामले की सूचना 100 नंबर सेवा पर फोन करके दी गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।हादसे में जान गंवाने वाले अशोक (26 वर्ष) ग्राम एटायला माफ़ी थाना असमोली, जिला संभल के निवासी थे, वह अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने के लिए घर से निकले थे। बताया जाता है कि वह मुंडा खेडा में अपनी बुआ के यहाँ अपनी बहन की शादी का निमंत्रण देने जा रहे थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे से पीड़ित परिजन गहरे सदमे में हैं। शादी वाले घर में अब मातम का माहौल है।