मेघालय। राजनीतिक पार्टियां अवसरवादी होती है जहां जिस मुद्दे को भूनाने से जनता मुर्ख बन सकती है वहां उसी पर जोर दिया जाता है। बीजेपी ने अवसरवादी होने के मामले में एक अलग कृतिमान रचा है।
हाल के ही यूपी विधानसभा के चुनाव में बीफ बैन बीजेपी के लिए मुख्य चुनावी मुद्दों में से एक था। अब बीजेपी को लेकर देश में एक महौल बन चुका है कि जहां भी बीजेपी की सरकार बनेगी वहां बीफ बैन हो जाएगा क्योंकि कई बीजेपी शासित राज्यों में बीफ बैन हो चुका है जैसे गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट और राजस्थान।
लेकिन मेघालय में बीफ बैन से बीजेपी के वोट को नुकशान हो सकता है इसलिए बीजेपी नेता का कहना है कि मेघालय में ज्यादातर बीजेपी नेता गोमांस खाते हैं इसलिए बीफ बैन का सवाल ही नहीं उठता। मेघायल में बीजेपी के लिए ‘गाय माता’ नहीं है! बीजेपी वोट बटोरने के लिए कहीं गाय को माता बना कर पूजा कर रही है तो कहीं उसी माता का मांस भी खाने से झिझक नहीं रही।
भाजपा के तूरा जिला अध्यक्ष बर्नार्ड एन. मरक ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘मेघालय में भाजपा के अधिकतर नेता गोमांस खाते हैं। मेघालय जैसे राज्य और ख़ासकर गारो हिल्स में गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का सवाल ही नहीं उठता। मेघालय में भाजपा के नेता ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और हिल्स इलाके के संवैधानिक प्रावधानों से परिचित हैं।’
भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा अगर राज्य में अगले वर्ष सत्ता में आती है तो इसकी मंशा गोमांस प्रतिबंध की नहीं होगी बल्कि गारो हिल्स में गोमांस और दूसरे पशुओं के मांस के दामों और वधशालाओं को वैध किया जाएगा ताकि लोगों ख़ासकर गरीबों को मांस खाने में आसानी हो सके।
भाजपा नेता ने कहा, ‘गारो हिल्स में गोमांस महंगा होता है जिसे सभी लोग नहीं खा सकते। वर्तमान की राज्य सरकार मांस की दरों को नियमित करने में विफल रही जो लोगों का उत्पीड़न है। पशुओं को पशु चिकित्सकों से उचित प्रमाणन किए बगैर काटा जाता है जिससे लोगों को अस्वास्थ्यकर और कभी-कभार रासायनिक पदार्थों से युक्त मांस खाना पड़ता है। मरक ने वर्तमान कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा कि सरकार गोमांस के दामों को नियमित करने में असफल रही है जिसकी वजह से जनता प्रताड़ित हुई है।
बता दें कि अभी हाल ही में यूथ कांग्रेस के एक नेता ने बछड़ा काट दिया था जिसपर बीजेपी ने खुब बवाल मचाया है। एक तरफ मेघायल में बीजेपी वहां की वर्तमान कांग्रेस सरकार से गौमांस के दाम को कम करने की बात कर रही है वहीं केरल में कांग्रेस नेता द्वारा बछड़ा काटे जाने पर बीजेपी बवाल मचा रही है।