Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशपंचायत चुनाव में लहराये भाजपा का परचम-प्रियंका सिंह रावत 

पंचायत चुनाव में लहराये भाजपा का परचम-प्रियंका सिंह रावत 

चित्रकूट।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ग्राम प्रधान से लेकर ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष तक की सीट पर पार्टी का परचम फहराने में जुट गई है।

चुनावी अभियान को धार देने के लिए चित्रकूट के दौरे पर पहुंची भाजपा की प्रदेश महामंत्री एवं बुन्देलखण्ड प्रभारी प्रियंका सिंह रावत ने मनोकामनाओ के पूरक भगवान श्री कामतानाथ जी के दर्शन पूजन के बाद मंदाकिनी अतिथि गृह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता समनेलन को संबोधित किया।इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव के मद्देनजर कमर कसने को कहा

जिले के सभी मंडलों में सेक्टरों में बूथों में आपसी तालमेल बनाए रखना होगा, वोटिंग परसेंटेज वॉइस ग्रेडिंग करनी होगी, यह देखना होगा कि आपका मूलभूत वोटर कौन है और ऐसे वोटर कौन हैं जो आपकी सरकार बनने के बाद उसके कार्य से प्रभावित होकर आपकी पार्टी को समर्थन दे रहा हैं,

 

साथ ही ग्राम स्तर पर ग्राम संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें तथा अपने विचार परिवार के लोगों को या ऐसे कार्यकर्ता जो पिछले समय पार्टी के लिए कार्य करते रहे पर तत्काल में सक्रिय ना हो, उनको सक्रिय करना, इन बातों पर ध्यान देकर पंचायत चुनाव की जीत को और पक्का किया जा सकता है। 

इस मौके पर बाँदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल,मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे,महामंत्री आलोक पांडेय आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments