नौगॉव सादात : तहसील सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसडीएम एवं तहसीलदार के मार्ग दर्शन में किया गया।
इसमें उपजिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत व्यस्कों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करे कि एक जनवरी 2018 को जो भी युवक/युवती 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उससे फार्म नंबर 6 भरवाकर नया वोट बनवाने के लिए आवेदन करवाएं।
उन्होंने कहा कि नया वोट बनवाने के लिए फार्म नम्बर 6 के पेज दो कॉलम 4 में दिए गए घोषणा पत्र पर आवेदक के हस्ताक्षर कराना अति अनिवार्य है। इस घोषणा पत्र इस बात का उल्लेख है कि आवेदक ने देश के किसी भी हिस्से में पहले कोई वोट नही बनवा रखा। उन्होंने कहा कि विवाहित महिलाएं अथवा बाहर से आए लोग, जिनका वोट बना हुआ है अथवा नही बना हुआ, वे अपना पुराना नाम, पता उस घोषणा पत्र में उल्लेख कर सकते है। तहसीलदार सदानंद सरोज ने बताया कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूचियो के साथ-साथ सभी बीएलओ के नाम व मोबाइल नंबर दिए गए है।