BPSC TRE 3, BPSC Teacher Recruitment: बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का ओएमआर शीट अपलोड कर दिया है। अभ्यर्थी 15 से 22 अगस्त तक ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध रहेगा।
इसके बाद अभ्यर्थियों को उत्तर पत्र को डाउनलोड करने का मौका नहीं मिलेगा। अगर उत्तर पत्रक में किसी तरह की आपत्ति है 27 अगस्त तक अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। बताते चले कि इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा एक से लेकर 12 वीं तक 87774 पदों पर नियुक्ति होनी है। इस परीक्षा में पांच लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह परीक्षा 19 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। रिजल्ट अब पुराने आरक्षण नियम के अनुसार जारी किया जाएगा। आयोग को विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद ही ओएमआर शीट अपलोड किया गया है।
87722 से पदों पर भर्ती
बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के तहत 87722 से अधिक वैकेंसी को भरा जाना है। प्राथमिक में 1,60,644, मध्य में 2,13,940, माध्यमिक में 1,44,735 और उच्च माध्यमिक में 61,986 ने आवेदन किया है। वहीं, इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरा है। ऐसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 5,81,305 के करीब है।
पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा हुई थी रद्द
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तीसरे चरण की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को दोनो पालियों में परीक्षा लिया था। इसका पेपर लीक हो गया था। बताते चले कि ईओयू ने गुप्त सूचना के आधार पर 15 मार्च की सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित कोहिनूर होटल एवं मैरेज हॉल में झारखंड पुलिस की मदद से सघन छापेमारी की गई थी। इस दौरान पाया गया कि होटलों के कई कमरों के अलावा मैरेज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बैठाकर प्रश्न-पत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था। मौके से जब्त किए गए प्रश्न-पत्र का मिलान बीपीएससी कार्यालय से प्राप्त प्रश्न-पत्रों से कराया गया, जो हूबहू एक जैसे पाए गए। यानी परीक्षा में वितरित होने से पहले ही प्रश्न-पत्र सेटरों के पास पहुंच चुके थे। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद 18 मार्च को आयोग ने प्रथम और दूसरी पाली दोनों परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। आयोग ने एक से पांच और छठी से आठवीं का पेपर रद्द किया गया था।