Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशस्वच्छता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार

स्वच्छता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार

मितौली खीरी(हसन जाज़िब आब्दी)-  बच्चों की स्वच्छता के लिए हैंड वाशिंग  का जुड़ा सबसे सस्ता अध्याय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के  अंतर्गत विकास खंड के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसा में हैंड वॉशिंग की एक नई तकनीकी को बताते हुए सबसे सस्ते साधन के बारे में बताया गया इस दौरान विद्यालय कि बच्चों के द्वारा गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों को शौचालय प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।

विकासखंड की ग्राम पंचायत सिरसा में शौचालय निरीक्षण करने पहुंचे जिले से आए आगा खान फाउंडेशन के शांतनु साहू ने प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए हैंड वॉशिंग के सबसे सस्ते तरीके का इजाद किया गया जिसके तहत उन्होंने दो खंभों से एक रस्सी को बांधकर उसमें बीच बीच में बोतलों को बांधकर नीचे रस्सी लटका कर एक छोटी सी स्टिक से दबाव करने के लिए एक रस्सी को बांध दिया गया जिससे हैंड वॉशिंग करने आए बच्चे उस स्टिक पर पैर रखेंगे तत्काल ही बोतल से पानी निकलने लगता है और उसी से बच्चे खुशी खुशी से हैंडवाशिंग कर प्रसन्नता जाहिर की इस दौरान सांतनु साहू से जब पूछा गया उन्होंने बताया की हैंडवाशिंग का सबसे सस्ता तरीका है इससे कुछ पैसा खर्च करके बच्चों के लिए यह मनोरंजन व्यवस्था बनाई जा सकती है और बच्चे साबुन से हाथ हंसी खुशी से धोकर ही खाना खाएंगे इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा गांव में एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसके तहत विद्यार्थियों ने विभिन्न नारों के माध्यम से शौचालय प्रयोग के लिए प्रेरित करते हुए गांव में घर घर जाकर शौचालय लाभार्थियों के आगे हाथ जोड़कर उनसे शौचालय उपयोग के लिए अपील की इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों कासहयोग रहा विद्यालय के शिक्षक राकेश उपाध्याय ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया इस मौके पर कुछ  नागरिकों ने  शौचालय  न बनने की बात कही  किंतु जब  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि  ओमकार ने बताया गांव मैं अभी शौचालय कुछ बनने बाकी है जिनका नाम बड़े हुए नामों वाली सूची में भेजा जा चुका है  इस मौके पर डीआरजी टीम मितौली और गांव के नागरिक विद्यार्थी अध्यापक बंधुओं रसोईया मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments