लखीमपुर खीरी(हसन जाज़िब आब्दी) – जनपद खीरी के विकास खंड मितौली क्षेत्र की ग्राम पंचायत बजरखा के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान विक्रांत गिरि, गौरव गिरि एडवोकेट के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
सीतापुर आँख अस्पताल के द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कैपं का आयोजन प्रधान बाजरखा विक्रांत गिरि व एडवोकेट गौरव गिरि के द्वारा प्राथमिक विद्यालय बाजरखा में लगाया गया जिसमें विशेषज्ञ डाक्टर श्वेता द्वारा आँखो की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई जिसमें कुल 187 मरीज का रजिस्ट्रेशन हुआ 96 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर सीतापुर आंख अस्पताल बस द्वारा भेज दिया गया है जिसमें आलोक, रवी, संतोष कुमार, कृपाल, अनुराग, अमर सिंह सहित समस्त स्टाफ व मरीज संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।