नई दिल्ली(प्रिया सेठ): भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन कई राज्यों को ग्रीन ज़ोन में भी शामिल किया गया है।
आपको बता दे की देर शाम क़रीब साढ़े पांच बजे स्वस्थ मंत्रालय की ओर से आँकड़े जारी किए गए, उन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रिमित, 1813 नए मामले आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों की बात करें तो इसकी संख्या 31787 हो चुकी है। इनमें से 1008 लोगों की मौत हो चुकी है और 7797 मरीज ठीक भी हो चुके है।
इसी के साथ आपको बता दे की भारत में टॉप तीन में जो कोरोना संक्रमित राज्य है वो है, पहले महाराष्ट्र, दूसरा गुजरात और तीसरा राजधानी दिल्ली है।
किन किन राज्यों में कितने मामले सामने आए
झारखंड में 105, कर्नाटक में 532, केरल में 486, लद्दाख में 22, मध्य प्रदेश में 2561, महाराष्ट्र 9318, मणिपुर में 2, मेघालय में 12, मिजोरम में एक, ओडिशा में 119 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं।
आंध्र प्रदेश में 1332, अंडमान निकोबार में 33, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 38, बिहार में 383, चंडीगढ़ में 56, छत्तीसगढ़ में 38, दिल्ली में 3314, गोवा में 7, गुजरात में 3774, हरियाणा में 310, हिमाचल प्रदेश में 40, जम्मू-कश्मीर में 565 कोरोना पॉजिटिव हैं।
वहीं पुडुचेरी में 8, पंजाब में 322, राजस्थान में 2364, तमिलनाडु में 2058, तेलंगाना में 1012, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 54, उत्तर प्रदेश में 2115 और पश्चमि बंगाल में 725 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।