दिल्ली – दिल्ली मेट्रो के मॉडल टाउन रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह 9.45 बजे एक मोर ट्रैक पर मिला पड़ा, जिसकी वजह से तकरीबन 33 मिनट तक येलो लाइन का रेड सिग्नल ही रहा।
ज़ख्मी पड़ा था ट्रैक पर राष्ट्रीय पक्षी
दरअसल सुबह लगभग 9:45 पर मेट्रो जैसे ही माडल टाउन स्टेशन पर पहुंची तभी ड्राइवर ने देखा की एक मोर ट्रैक पर घायल पड़ा हुआ है जिसके बाद मोर की सुरक्षा को देखते हुुए मेट्रो को रोके रखा।
सफाई कर्मचारियों ने हटाया मोर को
जो कर्मचारी अपनी डीएमआरसी से अपनी मांगे रख रहे हैं उन्ही सफाई कर्मचारियों ने ट्रैक पर जा कर मोर को पकड़ा और उसे फिर हटाया गया।
वाइल्ड लाइफ टीम को सौंपा मोर
मोर को हटाने के बाद वाइल्ड लाइफ टीम मॉडल टाउन मेट्रो स्टेशन पहुंची और मोर को ले लिया। जिसके बाद पशु पक्षी अस्पताल में मोर को भेजा गया और उसका इलाज कराया गया।
33 मिनट तक रुकी रही मेट्रो
सुबह 9.45 बजे से लेकर सुबह 10 बजकर 18 मिनट तक मेट्रो रुकी रही जिसकी वजह से तकरीबन 33 मिनट तक मेट्रो रुकी रही और इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
(शहज़ादा हाशमी की कलम से)