मितौली / खीरी (एस. हसन जाज़िब आब्दी) – तहसील मोहम्मदी के अधिकारियों की उदासीनता वकर्मचारियो कीमनमानी से व्यथित तहसील मितौली के अधिवक्ता गण ने तहसील दिवस मे आये जिलाधिकारी महोदय खीरी को ग्यापन देकर बताया , कि परगना औरंगाबाद की सन 2००7 की निर्णीत पत्रावलियों सहित तमाम खतौनियां पूर्व जिलाधिकारी महोद के कई बार आदेश के बाद भी मोहम्मदी तहसील द्वारा दाखिल दफतर नहीं की गई हैं ।
यहाँ तक कि दो माह से अधिक समय के उपरान्त भी सूचना के अधिकार के तहत दिए गए प्रार्थना पत्र का भी जवाब नहीं दिया जा रहा है।जिससे जनता व अधिवक्ताओं को काफी समस्या हो रही है। जिलाधिकारी महोदय ने शिकायत को गम्भीरता से ले ते हुए तुरन्त समाधान का भरोसा दिलाया है।