सलमान (मेरठ): डबल मर्डर से सनसनी फैल गई दो सगे भाइयों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है ,
बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है ,जानकारी के मुताबिक मुंडारी थाना क्षेत्र के जिसोर गांव निवासी अजवर की गांव के प्रधान पक्ष से पुरानी रंजिश चली आ रही थी आरोप है कि देर रात मामूली बात को लेकर प्रधान पक्ष ने अजगर के घर पर हमला बोल दिया इस दौरान आरोपी पक्ष द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में अजमेर के पुत्र अब्दुल खालिक और माजिद के गोली लगी जबकि फायरिंग में मृतक का एक रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गया गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक का भाई की उपचार के दौरान मौत हो गई,
गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है आनन-फानन में कई थानों की मौके पर पहुंची ।पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है। डबल मर्डर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।वहीं पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है