Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeविचारगुजरात चुनाव नतीजेः EVM जीत गया, गुजरात हार गया- AAP विधायक।

गुजरात चुनाव नतीजेः EVM जीत गया, गुजरात हार गया- AAP विधायक।

नई दिल्ली – गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने विजय पताका फहराया है, और इसी के साथ एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं। मजे की बात यह है कि ईवीएम पर सवाल उठाने वालों में आम आदमी पार्टी सबसे आगे है। आम आदमी पार्टी के दो विधायको ने ईवीएम को लेकर सवाल उठाये हैं। आम पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने तो बाकायदा कहा है कि यह जीत ईवीएम की जीत है और भाजपा की हार है।

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है कि ईवीएम जीत गया,गुजरात हार गया। वहीं आम आदमी पार्टी की दिल्ली की चांदनी चौक विधानसभा से विधायक तेज तर्रार नेता अलका लांबा ने भी ईवीएम पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा है कि गुजरात में सब जानते हैं कि काफ़ी गैर राजनीतिक संस्थाएँ भी इस चुनावों में सक्रिय थीं,उनका कहना है कि 50ऐसी सीटें थी जहाँ BJPका हारना तय था,लोगों में खूब गुस्सा था,फिर भी BJP की जीत हुई,समझ में केवल EVM का खेल ही आता है,माँग हो कि उन सीटों पर VVPAT की गिनती हो ताकि सब साफ हो सके।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव नतीजों के बाद सबसे पहले बसपा सुप्रिमो मायावती ने ईवीएम पर सवाल उठाये थे उसके बाद तो आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लपक लिया और समय समय ईवीएम पर सवाल उठाती रही है। आम आदमी पार्टी के जिस विधायक सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम पर सवालिया निशान लगाये हैं उन्होंने इसी साल दिल्ली विधानसभा में ईवीएम को हैक करके उसका डेमो दिखाकर यह बताने की कोशिश की थी कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।

बता दें कि सौरभ भारद्वाज राजनीति में आने से पहले इंजीनियर हुआ करते थे, उन्होंने दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही के दौरान ईवीएम के डेमो को हैक करके दिखाया था। अब गुजरात और हिमाचल में भाजपा की जीत के साथ ही एक बार फिर ईवीएम की विश्सनीयता पर सवाल उठने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments