Jobs
oi-Sagar Bhardwaj


नई दिल्ली, 15 मार्च। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सामाजिक सुरक्षा अधिकारी/प्रबंधक ग्रेड- II/ अधीक्षक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया चल रही है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण: भर्ती प्रक्रिया 93 पदों को भरने के लिए चलाई जा रही है, जिसमें से 43 रिक्तियां अनारक्षित श्रेणी के लिए, 9 रिक्तियां एससी श्रेणी के लिए, eight रिक्तियां एस्टी श्रेणी के लिए, 24 ओबीएस श्रेणी के लिए और 9 रिक्तियां ईडब्लयूएस श्रेणी के लिए हैं।
पात्रता: इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कॉमर्स से स्नातक, लॉ या प्रबंधन के क्षेत्र के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ कंप्यूटर में एमएस ऑफिस और डेटाबेस का भी ज्ञान होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें: इल्कर आयसी ने ठुकराया टाटा ग्रुप का प्रस्ताव, विरोध के चलते नहीं बनेंगे एयर इंडिया के CEO और MD
आयु सीमा: आवेदकों की उम्र 12 अप्रैल 2022 तक 21 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क: सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। हालांकि, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/विभागीय उम्मीदवारों, महिला और पूर्व कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए रखा गया है।
ऐसे करें आवेदन
. आवेदन करने के लिए ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जाएं।
. होम पेज पर जाकर recruitment टैब पर क्लिक करें।
. अगले पेज पर जाकर Click on right here to Submit On-line Software for Recruitment to the Publish of SOCIAL SECURITY OFFICER 2022′ पर क्लिक करें।
. आवेदन फॉर्म भरें।
. आवेदन शुल्क जमा करें।
. जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
. आवेदन पत्र को सबमिट करें।
- एनएलसी इंडिया लिमिटेड में अपरेंटिस करने का सुनहरा मौका, 550 पदों पर मांग गए आवेदन
- Prasar Bharati Recruitment 2022: प्रसार भारती में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
- सरकारी नौकरी: 10वीं पास के लिए निकली कई पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
- मेघालय कैबिनेट का फैसला, सरकारी नौकरी के लिए आयु सीमा को बढ़ाया 5 साल
- हरियाणा में मिलेंगी नौकरियां: स्वास्थ्य मंत्री विज बोले- 980 मेडिकल अधिकारियों की भर्ती करेंगे, अप्लाय करें
- चपरासी-चौकीदार की 15 नौकरियों के लिए आए 11 हजार आवेदक, खुली मध्य प्रदेश में रोजगार की पोल
- एनटीपीसी ने निकाली सहायक विधि अधिकारियों के पदों पर भर्ती, CLAT 2021 परीक्षा के माध्यम से होगा चयन
- इस हफ्ते कई सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में नौकरी पाने का मौका, इन विभागों में निकलीं भर्तियां
- गुजरात पेपर लीक मामला: 88 हजार लोगों ने दी थी परीक्षा, मार्च में होगी दोबारा, 2 महिलाओं समेत 18 धरे
- सरकारी से लेकर प्राइवेट सेक्टर तक इस हफ्ते है नौकरियों की भरमार, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
- UPSC सिविल सेवा 2021 मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल जारी, जानें पूरी डिटेल
- बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका, फेडरल बैंक में इंटर्नशिप कर कमाएं 5 लाख रुपए, जानें कैसे
English abstract
Recruitment for numerous posts in Staff’ State Insurance coverage Company, know full particulars
Story first printed: Tuesday, March 15, 2022, 17:00 [IST]
Supply hyperlink