*रिपोर्ट- उवैस चौधरी*
*इटावा: जिला जेल में जेल अधीक्षक के जारी भ्रष्टाचार के कारनामो को लेकर जेल के पुलिस कर्मियों ने गत 22 मार्च को जेल परिसर में धरना प्रदर्शन किया था
और नाराज इन जेल कर्मियों ने अपने जेल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाये थे| इन आरोपों की जाँच करने के लिए इटावा के जिला जज डीएम एसएसपी ने देर शाम जिला जेल में छापा मारा और एक घंटे तक तीनो ही अधिकारियो ने जेल में तलाशी अभियान चलाया| बाद में जेल से बाहर आने के बाद डीएम शमीम अहमद खान ने मीडिया को बताया कि उन्हें जेल के अंदर सब कुछ ठीक ठाक मिला लेकिन उन्होंने जेल कर्मियों के द्वारा अपने ही जेल अधीक्षक पर भ्रष्टाचार के जो गंभीर आरोप लगाये है उसकी जांच के डीएम ने आदेश कर दिए है यह जाँच सिटी मजिस्ट्रेट करेंगे|*