इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर संदेह का घेरा बढ़ता जा रहा है। जहां एकतरफ उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की थी।
आज सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश का एकवीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें अटेर विधानसभा उपचुनाव के लिए मशीनों की टेस्टिंग करने पहुंची निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह दिखरही हैं।सलीना सिंह ने ईवीएम मशीन के साथ पर्ची का इस्तेमाल किया तो उसमें सेपर्ची कमल की निकली। जिसको देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए।बड़ी हैरानी से देखते हुए लोगों ने कुछ नहीं बोला तो उल्टा अधिकारी ने वहां मौजूद पत्रकारों को धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि, अगर ख़बर लीक हुई तो जेल में डालवा दूंगी।इसपर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि, उप्र में उपयोग की गयीं मशीनों का कमाल। मप्रके अटेर उप चुनाव में राज्य चुनाव आयुक्त के सामने बटन दबाने पर कमल को वोट। आपको बता दें कि, चुनाव आयोग निष्पक्ष व संवैधानिक संस्था है पर विपक्षी पार्टियों को जवाब न देने पर कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस दिया है।