भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन इवीएम में छेड़छाड़ के मामले पर दायर याचिका की सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।सुप्रिम कोर्ट में दाख़िल याचिका में आरोप लगाया गया था कि इवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है।
याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को चारसप्ताह में अपना जवाब देने को कहा है। याचिका में कहा गया है कि प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक लैब, वैज्ञानिक और सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट से इवीएम मशीन की गुणवता, सॉफ्टवेयरऔर हैक करने के बारे में जांच करवायी जाए और आगे की कार्यवाही के लिए कोर्ट में इसकी रिपोर्ट पेश की जाए।याचिका में वकील एम एल शर्मा ने मांग की थी कि केंद्र सरकार को इवीएम मशीन से छेड़छाड़ करने की जांच करने के लिए एफ़आईआर दर्ज करनेके निर्देश दिए जाएं। याचिकाकर्ता ने हाल ही याचिका में बल दिया गया है कि चुनाव आयोग ने स्वयं स्वीकार किया था कि इवीएम मशीन तब तक छेड़छाड़ नहीं की जा सकती, जब तक उनकी टेक्निकल, मैकेनिकल और सॉफ्टवेयर डिटेल गुप्त हैं।ज्ञात रहे कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टीकी प्रमकुख मायावती ने इवीएम मशीन से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।