- 28 परिबारो को क्वाॅरेंटाइन का समय पूरा होने के वाद राशन देकर किया रबाना
- स्पोर्टस गार्डन कमालगंज में बने क्वॉरेंटाइन सेन्टर पर कराया गया था क्वाॅरेंटाइन
- क्वॉरेंटाइन सेन्टर में राजस्थान, अहमदाबाद, झांसी से आए 28 परिवार को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर खाद्य सामग्री का पैकेट एवं मास्क देकर कर बस से किया रबाना
- डीएम ने घर पहुॅचकर सभी प्रवासियों को 21 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की दी हिदायत
- प्रवासियों को रबाना करते समय जिलाधिकारी व एसडीएम सदर रहे मौजूद