Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद: चीनी मिल हादसा, दो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

फर्रुखाबाद: चीनी मिल हादसा, दो कर्मचारी बुरी तरह झुलसे

फर्रुखाबाद (आमोद तिवारी) : कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित दी सहकारी चीनी चीनी मिल में आज सुबह हादसा हो जाने के कारण चीनी मिला के दो कर्मचारी मनोज कुमार यादव व दीपक पाल बुरी तरह झुलस गए।

 

चीनी मिल के अकाउंटेंट मेवा लाल पासी ने आनन फानन झुलसे कर्मचारी कोतवाली कायमगंज के ग्राम शिवरई बरियार निवासी 26 वर्षीय मनोज कुमार यादव पुत्र महेंद्र सिंह एवं ग्राम उलियापुर निवासी 30 वर्षीय दीपक पाल पुत्र रामवीर को गम्भीर अवस्था में लेकर सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया । डॉक्टर विपिन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल लोहिया लिए रेफर कर दिया ।

 

वहीँ लगभग करीब 70% झुलस जाने के कारण मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है |  अकाउंटेंट के साथ चीनी मिल के जीएम किशन लाल केमिस्ट अमित कुशवाहा भी अस्पताल पहुंचे । उनहोंने बताया गया है कि चीनी मिल में पांच गन्ने जूस के हीटर लगे हैं जूस का टेंपरेचर करीब 105 डिग्री तक पहुंच जाता है ।

चीनी असर कम करने पड़ोसी देश जाएंगे जनरल रावत

इसी टेंपरेचर को नियंत्रित करने के लिए मजदूर हीटर का बोल्ट खोल रहे थे हीटर बोल्ट टूट जाने हादसा हो गया और हजारों लीटर गर्म जूस मजदूरों के शरीर पर गिरा । हादसा होते ही मिल कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी | चीनी मिल में हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments