- सड़क किनारे दौड़ लगाने वाले युवाओं पर पलटा पिकअप डाला
- हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
- जनपद कन्नौज मार्ग पर स्थित ग्राम जफरपुर की घटना
आशीष सिंह(हरदोई):– मामला हरदोई जिले के बिलग्राम कन्नौज मार्ग पर स्थित ग्राम जफरपुर के पास का है जहां पर सेना व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में फिज़िकली टेस्ट में पास होने के कठिन परिश्रम करके दौड़ लगाने वाले 5 युवाओं पर एक अनियंत्रित तेज़ रफ़्तार पिकअप डाला काल बनकर पलट गया
इस हादसे में पाँच युवक चपेट में आए जिनमें दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं एक ने बिलग्राम सीएचसी पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।जबकि दो युवकों की गम्भीर हालत देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर किया गया।
हादसे में मृतक सूरज पुत्र वीरपाल उम्र 18 वर्ष, आकाश पुत्र इंद्रपाल उम्र 20 वर्ष , शाहरुख पुत्र साहिबे आली उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम जफरपुर बताए गए। वहीं जो घायल हुए उनमें नसीम पुत्र तुररे 25 वर्ष अतुल पुत्र श्रवण 23 वर्ष हैं। जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया है बरहाल जिले के एसपी अमित कुमार मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया
बाइट–अमित कुमार एसपी हरदोई