रिपोर्टिंग – एस. हसन जाज़िब आब्दी
लखीमपुर खीरी- सदर कोतवाली क्षेत्र के शिव कालोनी में प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार मिश्रा की गोली मार कर हत्या।घर के दरवाजे पर सीने में उतारी गोली।मचा घर मे कोहराम। मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस हत्या की जांच में जुटी।
पुलिस पर हत्यारों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग पुलिस की तरफ से भी हुई जवाबी फायरिंग 2 गिरफ्तार बाल बाल बचे क्राइम ब्रांच दरोगा अजब सिंह।