Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeविचारदिल्ली का फोगाट पुलिसकर्मी

दिल्ली का फोगाट पुलिसकर्मी

वैसे तो पुलिस को जनता हीन भावना से देखती है लेकिन जब कोई समस्या की घड़ी आती है तो उसी पुलिसकर्मी में भगवान नजर आते हैं।
 मौत के सामने खड़े किसी व्यक्ति से पूछिए कि जब उसकी जान कोई पुलिसकर्मी बचाता है तो कैसा महसूस होता है ?
 कोई अपहृत व्यक्ति जब यातना झेलकर अंत में पुलिस द्वारा मुक्त करा लिया जाता है उसे कैसा महसूस होता है ?
 एक्सीडेंट होने पर जब भीड़ मूकदर्शक बनकर सेल्फी लेती है तब एक पुलिसकर्मी घायल व्यक्ति को गोद में उठाकर अस्पताल ले जाता है तब कैसा महसूस होता है ?
 बातें बहुत सी हैं बोलने के लिए लेकिन समझने वालों की कमी है, यह सब बातें वहीं समझ सकता है जो इन सब समस्याओं से कभी गुजरा हो, क्योंकि बिना चोट खाए हमें मल्हम की अहमियत पता नहीं होती। कई पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त भी कई सेवाकार्य करते देखा गया है, आजकल सोशल पुलिसिंग की एक लहर सी दौड़ गई है और हमारे नवयुवक पुलिसकर्मी उस पर चलने का भी प्रयास कर रहे हैं,

 एम्स में रक्तदान करते हुए
 फेसबुक पर नई स्टोरी खोजते हुए आज दिल्ली पुलिस के एक आरक्षक पर नजर पड़ी जिसका नाम है
 “अमित सिंह फोगाट”। फोगाट नाम सुनकर आप सभी को अवश्य ही दंगल फिल्म के आमिर खान की याद आ गई होगी अभिनेता तो फिल्मों में ही सामाजिक कार्य करते हैं और उसका उन्हें भरपूर पैसा और पब्लिसिटी भी मिलती है। लेकिन आम व्यक्ति या कोई छोटा कर्मचारी किसी प्रकार की समाज सेवा करता है तो हमें वह समाज सेवा भी आम लगती है, इसके विपरीत जब कोई सेलिब्रिटी छोटा सा सामाजिक कार्यकर्ता है तो सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में उस बात का ढिंढोरा पीट दिया जाता है। आज अमित सिंह फोगाट से कुछ समय बात करने का मौका मिला मन काफी प्रसन्न हुआ कि इस प्रकार के पुलिसकर्मी भी हमारे देश में उपस्थित हैं, ऐसे नाम ही एक दिन जनता के बीच पुलिस विभाग की छवि को सुधारेंगे।


 थाने में अपने सहकर्मियों के साथ
 अमित सिंह फोगाट मूलतः हरियाणा के भिवानी नामक शहर से हैं और 2010 से दिल्ली पुलिस में आरक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्तमान में फोगाट दिल्ली के कोटला मुबारक पुलिस थाने में पदस्थ हैं 15 सितंबर को अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में इन्होंने गरीब बच्चों के साथ अपना जन्म दिवस मनाया था, गरीब बच्चों की यह खुशी आमिर खान और शाहरुख खान जैसे कलाकारों की फिल्में देखने की खुशी से बहुत बड़ी है। अमित सिंह फोगाट अब तक 25 बार रक्तदान कर चुके हैं, अधिकांश रक्तदान उन मरीजों को करते हैं जो दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में दूर दराज से इलाज कराने आते हैं और आर्थिक रुप से कमजोर होते हैं, बातचीत में फोगाट ने बताया कि आखिरी बार उन्होंने रक्तदान 18 सितंबर को किया था। जब भी वे रक्तदान करते हैं अवश्य ही वह एक जीवन बचाते हैं, और उन गरीब असहाय लोगों की आर्थिक रुप से भी थोड़ी बहुत मदद करते हैं। इसके अलावा भी अंय समाजसेवा के काम फोगाट अपनी खुशी से करते हैं, एक आरक्षक के वेतन के अनुसार फोगाट अपना अधिकतम प्रयास करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा गरीबों की आर्थिक रुप से मदद कर सकें।
 अगर अमित सिंह फोगाट जैसे पुलिसकर्मियों के देशहित व समाज सेवा के कार्यों से पुलिस के प्रति आपकी सोच बदले तो मैं आपके सामने नतमस्तक होने को भी तैयार हूँ।
 अमित सिंह फोगाट जी आप ऐसे ही समाज सेवा में लगे रहिए कोई आपका साथ दे ना दे पर पुलिसवाला पत्रिका परिवार हमेशा आपके साथ है। जिस दिन लोग आपके इन कार्यों को सराहित करने लगेंगे उस दिन हम लोगों को सोशल मीडिया पर लिखने की आवश्यकता नहीं रह जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments