गोला / खीरी(एस. हसन जाज़िब आब्दी)- गोला भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के तहसील अध्यक्ष महेश चंद्र वर्मा एड्वोकेट ने अपनी टीम के साथ पोखनापुर, शिवपुरी, रेहरिया, सुभाषनगर, देउरिया, उमरिया, जमुनहा फार्म,भदैया, तुलमेलगंज, बिहारीपुर, नयागांव, कन्हैया गंज सहित दर्जनों गांव का भ्रमण कर 6 जनवरी को वन विभाग कार्यालय महेशपुर में बाघ की समस्या को लेकर किए जा रहे धरना स्थल पर पहुंच कर सहयोग देने की अपील की इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ की तहसील अध्यक्षा अनुपमा बौद्ध, राजेश गौतम, महेश गौतम, सचिन वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाकियू लोकतान्त्रिक के तहसील अध्यक्ष ने बाघ की समस्या को लेकर जनसंपर्क कर लोगों से वन विभाग कार्यालय पे धरना करने को मांगा समर्थन।
By admin
0
125
RELATED ARTICLES