लखीमपुर खीरी: (एस. हसन जाज़िब आब्दी)- आज पूर्व सांसदधौरहरा /पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार जितिनप्रसाद जी ब्लाक पसगवां में विनोद अवस्थी के यहां खिचड़ी भोज कार्यक्रम में पहुचे साथ ही चतुरापुर, खम्हरिया, मैगलगंज, जमुनियांकढिले, इछनापुर, अलियापुर, चपरतला आदि गावों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं के निस्तारड़ के लिये अधिकारियों से बात की।साथ में विधानसभा कस्ता प्रभारी सुजीता कुमारी, जिलाउपाध्यक्ष सुशीलसुक्ला वरिष्ठकांग्रेसी युवानेता नवीनपाण्डेय, शंकरबक्शसिह,रजनीशमिश्र, शिवेन्द्रप्रतापसिह, ज़मीर हसन आब्दी , मंचिता, राकेशमिश्रजी, शफी मोहम्मद,सत्यबन्धुगौड, आशीषमिश्रआदि पदाधिकारी साथ रहे।