मितौली ( खीरी )सैय्यद हसन जाज़िब आब्दी- अमीरनगर क्षेत्र के गरदहा गांव के करीब मोहम्मदी -लखीमपुर मार्ग पर शांम करीब -5 बजे के आस पास मोटरसाइकिल पर सवार पप्पू पुत्र जगदीश अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मोहम्मदी जा रहे थे रास्ते में गरदहा के पास सड़क पर पैदल जा रही महिला कुंसुम से जा टकराये जिससे चारो को गम्भीर चोटे आई जिसमे बाइक पर सवार रीता देवी पत्नी पप्पू व कुंसुम पत्नी लतीफ निवासी गरदहा को गंभीर चोट आई डायल 100 PRV 2884 को जैसे ही सूचना मिली मात्र 7मिनट में पहुच कर सब को गाड़ी में लेकर जाने लगे वैसे ही 108 भी आ गई फिर सुबिधा की दृष्टि से 108 में ईलाज के लिए मोहम्मदी सीएचसी भेजा गया