V.o.H News, शहजाद आब्दी
नौगावां सादात: सोने के कलश के नाम पर एक लाख पचास हज़ार रूपये की ठगी करने वाले आरोपी को नौगावां सादात पुलिस ने गिरफ्तार किया! पुलिस ने धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत कर बुधवार को आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया!
थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जनपद मुरादाबाद के छजलैट का निवासी है! बताया जा रहा है आरोपी अभी तक कई लोगो से लाखो रुपयों की ठगी कर चूका है!
दिखाते असली, देते नकली
आरोपी किसी भी व्यक्ति को बेचने के लिए दिखाए जाने वाला नमूना असली सोने का दिखता था! इसके बाद जब वह व्यक्ति उसको खरीद लेता था तो वो पीतल का निकलता था! इस मामले में आरोपी राजीव ने नौगावां सादात क्षेत्र के ग्राम मखदूमपुर निवासी केहर सिंह से एक लाख पचास हज़ार रूपये लेकर एक कलश दिया! जब उसने उसको खोल कर देखा तो कलश की जगह पथरिया भरी हुई निकली! इसकी सुचना केहर सिंह ने अपने ग्रामवासियों को दी! सभी ग्रामवासियों ने मिलकर आरोपी राजीव को पकड़ने के उपरान्त पुलिस के हवाले कर दिया!
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोकाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया!