लखीमपुर – खीरी(एस. हसन जाज़िब आब्दी)- लखीमपुर तहसील के ब्लाक बेहजम क्षेत्र के ग्राम साडीनामा मे ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगा था और साथ ही आपात्र लाभार्थी को कालोनी वितरण करने का मामला सामने आया था।
इस बात को लेकर हमराह एक्स कैडेट एन सी सी जन कल्याण सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष ने मुख्य विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जाँच की माँग की है । अब देखना है कि जिला प्रशासान कब तक दिये पत्रों पर कोई कार्यवाही करता है या नही।