Happy Independence Day 2024 Wishes,Quotes and Messages In Hindi : हर हिंदुस्तानी के लिए देश की आजादी का दिन सबसे बड़ा उत्सव का दिन है। देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। इस साल भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ये विशेष दिन हर भारतीय के लिए गर्व करने का दिन है। इस दिन हमारा देश पूरी तरह से आजाद हुआ था। इस खास मौके पर हर एक भारत वासी आजादी का जश्न मनाते हैं और स्वतंत्रता और समृद्धि की दिशा में प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लेते हैं। आजादी के उत्सव के मौके पर लोग अपने दोस्त, फैमिली और फ्रेंज्स को शुभकामनाएं भी भेजते हैं। आप भी अपने करीबियों को स्वतंत्रता दिवस के ये खास शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। देखें लिस्ट…
1.तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी,
वतन परस्ती है वफा-ए-जमी..
देश के लिए मर मिटना मंजूर है हमें,
भारत के स्वप्न का जुनून है हमें।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
2.वतन हमारा ऐसे न छेड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे न तोड़ पाए कोई..
दिल हमारे एक हैं, एक है हमारी जान,
हिन्दुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान।
Happy Independence Day!
3.देश पर जिसका खून न खोले, खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम न आए वो बेकार जवानी है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
4.देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है वंदे मातरम !
5.न जियो तुम धर्म के नाम पर
न मरो तुम धर्म के नाम पर
वतन का धर्म इंसानियत ही है
बस जियो तुम वतन के नाम पर
भारत माता की जय.
Happy Independence Day
6.स्वतंत्रता सेनानियों का जब नाम लेते हैं,
भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु सबसे पहले आते हैं।
भारत माता के लिए दे दी अपनी जान,
सभी स्वतंत्रता सेनानियों को हम करते हैं प्रणाम।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
7.काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
8.लो फिर से वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें।
जिसमें बहकर आजानी पहुंची थी किनारे पर,
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवन की हार्दिक शुभकामनाएं
9.ये बात हवाओं को बताए रखना
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना
स्वतंत्रता दिवस 2024 की शुभकानाएं
10. फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं
जो मिट गए देश पर हम
उनको सलाम करते हैं !